Tuesday, 17 February 2015

कैंसर रोग का सफलतम ईलाज



कई शोधो से पता चला है की कैंसर के मरीज की “कैंसर Cancer” से मृत्यु नही होती है, जो ईलाज उसे दिया जाता है उससे भी उसकी जल्दी मृत्यु हो जाती है । सही मायने में कैंसर से ज्यादा खतरनाक कैंसर का ईलाज ही है ।
ईलाज Treatment के बारे में आप सब जानते ही है ??? सभी को पता है कैंसर की Chemotherapy,  Radiotherapy और Cobalt-therapy के बारे में
 
क्या होता है कैंसर में - शरीर की जो रोग प्रतिरक्षात्मक शक्ति है Resistance power वो बिलकुल ख़त्म हो जाती है । जब Chemotherapy दि जाती है तो डाक्टर ये बोलते है की हम कैंसर की कोशिकाओ, सेल्स को मारना चाहते है लेकिन होता यह है की अच्छे सेल्स भी उसी के साथ मारे जाते है ।
मतलब क्या है इलाज मे जो खर्च आपने किया वो तो गया ही और रोगी भी आपके हाथ से गया । डॉक्टर आपको भूल-भुलैया में रखता है की 6 महीने में ठीक हो जायेगा या 8 महीने में ठीक हो जायेगा लेकिन अंत में मरीज मारा ही जाता है, यह कभी नही हुवा की Chemotherapy लेने के बाद कोई बच पाया हो । आपके घर परिवार में अगर किसी को कैंसर हो जाये तो ज्यादा खर्चा मत कीजिये क्यों की जो खर्च आप करेंगे उससे मरीज का तो भला होगा नहीं उल्टा उससे उसको इतना कष्ट होता है की आप स्वयं इसकी कल्पना भी नही कर सकते।
इस थेरेपी के लिए आप All India, PGI या Tata Institute बम्बई आदि जगह रोगी को लेकर जाते हो और जहा इंजेक्शन और दवाओ से रोगी के सारे बाल उड़ जाते है,  भोहो के बाल उड़ जाते है, चेहरा इतना डरावना लगने लगता है की  पहचान में नही आ पाता ये अपना ही आदमी है या कोई और ???  फिर इतना कष्ट क्यों दे रहे हो अपने प्रियतम को ???  सिर्फ इसलिए के आपको एक अहंकार है की आपके पास बहुत रुपया पैसा है तो कैंसर का ईलाज Treatment कराकर ही मानेंगे !!! पर क्या करे होता ही नही है ये कैंसर का ईलाज !!!
लेकिन अब अपने मरीज को लोगो के कहे अनुसार कही लेकर नहीं जाना है आपको अपने घर में ही उसकी चिकित्सा और सेवा सुश्रुसा करनी है !!
फाइनली कैंसर हो जाए तो उसके ईलाज के लिए क्या करे ???
यहाँ जो बताया जा रहा है यह बिलकुल सरल और सीधा ईलाज है कैंसर जेसे भयानक रोग का l
हमारे घर के रसोई घर में कैंसर के लिए पहले से ही एक बहुत अच्छी दवा उपलब्ध है, पहले तो डॉक्टर भी नहीं मानते थे अब तो डॉक्टरो ने भी मान लिया है इसको और वह दुनिया की एक मात्र दवा है जो Anti-Cancerous है उसका नाम है "हल्दी" । हल्दी कैंसर को पूरी तरह ठीक करने की ताकत हमेशा रखती है !
कैसे रखती है ताकत – यह जान लीजिये हल्दी में एक केमिकल होता है उसका नाम है कार्कुमिन (Carcumin) और ये ही कैंसर की कोशिकाओ को मारने में सक्षम होता है बाकी कोई केमिकल इस दुनिया में नही बना है और इसे भी आदमी ने नही स्वयं भगवान ने ही बनाया है ।
हल्दी जैसा ही कार्कुमिन और एक चीज में है वो है देशी गाय के (जिसके पीठ पर उभार थुई हो) जिसे बोलते है “गोमूत्र” में। गोमूत्र माने देशी गाय के शरीर से निकला हुआ सीधा-सीधा मूत्र जिसे आठ परत वाले सूती कपडे से छान कर लिया गया हो। इन दोनों की सहायता से कैंसर का ईलाज आप आसानी से कर पायेंगे। दवा निर्माण और सेवन विधि - अब देशी गाय का गोमूत्र आधा कप और आधा चम्मच हल्दी दोनों मिलाकर गरम करे जिससे उबाल आ जाये फिर उसको ठंडा कर लेवे । इसके कमरे के तापमान में आने के बाद रोगी को चाय की तरह ही पिलाना है l चुस्किया लेते हुए सूड़प सूड़प करते हुए दिन में 2 से 3 बार तक रोगी को देवे।
एक और आयुर्वेदिक दवा है पुनर्नवा जिसका अगर आधा चम्मच इसमें मिलायेंगे तो और भी  अच्छा परिणाम आयेगा। यह पुनर्नवा आयुर्वेद या पंसारी के दुकान में पाउडर या छोटे छोटे टुकडो के रूप में मिलती है ।
इस दवा को (देशी गाय की गोमूत्र, हल्दी, पुनर्नवा) आदि को सही अनुपात में मिलाकर उबालकर ठंडा करके कांच की पात्र में स्टोर करके रखिये पर बोतल को कभी भी फ्रिज या, धुप में मत रखिये । ये दवा कैंसर के  दुसरे स्टेज में और कभी कभी तीसरे स्टेज में भी बहुत अच्छे परिणाम देती है
याद रखें इस दवा में सिर्फ देशी गाय का गोमूत्र ही काम में आता है विदेशी जर्सी गाय का मूत्र कुछ काम नही करता और जो देशी गाय काले रंग की हो उसका मूत्र सबसे अच्छा परिणाम देता है, इसमें एक सावधानी और भी रखनी है की गाय का गोमूत्र लेते समय वो गर्भवती नही होनी चाहिए। गाय की जो बछड़ी है जो माँ नही बनी है उसका मूत्र आप कभी भी काम में ले सकते है। जब कैंसर तीसरे स्टेज को पारकर चोथे स्टेज में पहुँच गया हो तब परिणाम मिलना कठिन हो जाता है । और इसी में भी अगर अपने किसी रोगी को Chemotherapy  दे दिया हो तो फिर इसका कोई असर नही आएगा !!
कितना भी खिला पिलादो कोई रिजल्ट नही आएगा, रोगी को मरना ही पड़ता है । आप अगर किसी रोगी को ये दवा दे रहे है तो उसे पूछ लीजिये जान लीजिये कहीं Chemotherapy शुरू तो नही की हुई है ??? अगर शुरू  है तो आप उसमे हाथ मत डालिए, जैसा डॉक्टर कहता है करने दीजिये, आप भगवान से प्रार्थना कीजिये उसके लिए इतना ही करे ।
और अगर Chemotherapy शुरू नही हुई है और उसने कोई एलोपेथी treatment भी शुरू नही किया तो आप देखेंगे इसके चमत्कारिक  परिणाम आते है । ये सारी दवाई काम करती है बॉडी के Resistance पर, जो हमारी Vitality है उसको improve करती  है, हल्दी को छोड़ कर गोमूत्र और पुनर्नवा शरीर के vitality को improve करती है और vitality improve होने के बाद कैंसर cells को control करते है ।
ये तो बात हुई कैंसर के चिकित्सा की, पर जिन्दगी में कैंसर हो ही नही तो और भी अच्छा है यह जानना। तो जिन्दगी में आपको कभी कैंसर न हो उसके लिए एक चीज याद रखिये के,  हमेशा जान ले की आप जो खाना खा रहे है उसमे डालडा घी (Refine oil ) तो नही है ?  उसमे refined oil तो नही है ? हमेशा शुद्ध तेल खाये अर्थात सरसों, नारियल, मूँगफली का तेल खाने मे प्रयोग करें ! और घी अगर खाना है तो देशी गाय का घी खाएं ! गाय का देशी घी नहीं खाये  !
ये देख लीजिये आप जो भी दूसरा खाना खा रहे है उसमे रेशेदार हिस्सा जादा होना चाहिए जैसे छिलके  वाली दाले, छिलके वाली सब्जिया, चावल भी छिलके वाली खा रहे है तो बिलकुल निश्चिन्त रहिये कैंसर होने का कोई चान्स नही है ।
और कैंसर के सबसे बड़े कारणों में से दो तीन कारण है, एक तो है तम्बाकू, दूसरा है बीड़ी, सिगरेट और गुटका ये चार चीजो को तो कभी भी हाथ मत लगाइए क्योंकि कैंसर के maximum cases इन्ही के कारण हो रहे है हर देश में । कैंसर के बारे में सारी दुनिया एक ही बात कहती है चाहे वो डॉक्टर हो, experts हो, Scientist हो के इससे बचाव ही इसका उपचार उपाय है ।
आजकल महिलाओं को भी बहुत कैंसर हो रहा है उनके uterus में, गर्भाशय में, स्तनों में और ये काफी तेजी से भी बढ रहा है l पहले गाठ Tumour होती है फिर कैंसर में convert  हो जाता है । तो माताओं, बहनों को क्या करना चाहिए जिससे जिन्दगी में कभी गाठ  Tumour  न हो ?? आपके लिए सबसे अच्छा prevention है की जैसे ही आपको आपके शरीर के किसी भी हिस्से में unwanted growth (रसोली, गांठ) का पता चले तो जल्द ही आप सावधान हो जाइये । हालाकि सभी गांठ और सभी रसोली कैंसर नही होती है 2-3% ही कैंसर में convert होती है l
लेकिन आपको सावधान होना तो ही पड़ेगा । माताओं को अगर कहीं भी गांठ या रसोली हो गयी  हो जो non-cancerous है तो जल्दी से जल्दी इसे गलाना और घोल देने का दुनिया में सबसे अच्छा उपाय है "चुना" । चुना वही जो पान के लगाया और खाया जाता है, जो पुताई में इस्तेमाल होता है, पानवाले की दुकान से चुना ले आइये उस चुने को कनक के दाने के बराबर रोज खाइये,  इसको खाने का तरीका है पानी में घोल के पानी पी लीजिये,  दही में घोल के दही पी लीजिये,  लस्सी में घोल के लस्सी पी लीजिये, दाल में मिलाकर दाल खा लीजिये, सब्जी में डाल के सब्जी खा लीजिये । पर ध्यान रहे पथरी के रोगी के लिए चुना वर्जित है ।
पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए आभार !!!
और ज्यादा के लिए यहा क्लीक  करें !
https://www.youtube.com/watch?v=cGyXitZJyBw
शेयर भी जरूर करे क्या पता आपका एक शेयर किसी को जिंदगी प्रदान कर दे !!! 
साभार - भंवर सिंह जूसरी

Monday, 16 February 2015

बुझा पुछवा कढवा लो जी

बुझाक्ड जी (बुझा या भाव निकालने वाले) सब कुछ जानते हैं पर यह नही बताते की अब क्या करें ???

हमारे गाँव में एक बुझाक्ड जी थे, देवता उनके सर चढ कर बोलता और वो सब कुछ की जानकारी देते थे जेसे की किसी की गुम हुई गाय भैंस की बुझा (पूछा) करने से पहले दुखियारे प्राणी से देवता के प्रति वफादारी और विश्वास की मांग करते थे !! तब अगला हाँ बोलता, तब फिर पूछते कोई संशय (शंका) तो नही है, देवता के प्रति ??  जवाब आता नही महाराज. तब बुझा शुरू करते तुम्हारी गाय घर से निकली खेतों में घास चरने, बोलो सही है न ??  हाँ सही है महाराज. फिर चरते चरते साँझ हो गई , गाय ने घर आने की सोची ,पर हिये की अंधी थी तुम्हारी तरह, रास्ता भटक गई. फिर एक औरत नाम के गाँव में घुसी, कुए पर पाणी पिया, गोबर किया , गोमूत्र भी वही किया और चलदी आगे फिर घास चरने जंगल की और फिर भटक गई, एक पेड़ की ठंडी छाया बैठी नींद आ गयी तुम्हारी तरह, जब आँख खुली तो पाणी पाणी चिल्लाने लगी, अब गाय तुम्हें पुकार रही है, जल्दी जाओ पाणी लेकर वरना पापों के अधिकारी होवोगे, जल्दी जाओ, खड़े हो जाओ, पीछे मुडकर न देखना वरना नरकों में जाओगे !!!

महाराज जाऊँ कहाँ  ?? 
नही बताया बुझाक्ड जी ने भी इसी तरह भारतीय राजनीतिज्ञ भी आज तक यों ही कहते करते रहे की ऐसा कर देंगे, वैसा कर देंगे, जैसा था वैसा का वैसा कर देंगे, करते रहे किन्तु, परन्तु, लेकिन ये नही बताया आज तक भी की अब आखिर करना क्या है ??? 
ताकि जीते जी राहत मिल सके बताओ अब करें तो करे क्या ???

Sunday, 15 February 2015

किसानो की तकलीफ

किसानो सावधान !!! 
पूरी सम्भावना है.क्योंकि इतिहास इस बात का गवाह है, फूट डालो, आपस में लड़ाओ और राज करते जावो !! ये समाजवादीयों और साम्राज्यवादियों दोनों की हमेशा से ही शासन शैली रही है और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पाखंडी लीडरों से लेकर आज तक के {बीच में थोड़ा सोवियत संघ से दोस्ती का काल छोड़ दें तो} शासक साम्राज्यवादीयों की गोद में ही खेलते रहे हैं !! इसीलिए वो जो कहते और करते हैं, उसका मतलब हम नही समझ पाते है !!!
चाहे मन की हो या और कुछ, वो जो कहते हैं, लोग बहुत गौर से सुनते हैं, इसलिये समझते भी हैं, लेकिन वो कहकर फिर कहते हैं, की हमारे कहने का मतलब वह नही था जो तुम समझ रहे हो, छोडो इन बातों को तुम नही समझोगे!! 
हमने तो बोल दिया -कोई सूर्ये नमस्कार करे या न करे, झट से लोग दो भागों में बंट गये , एक सूरज को नमस्कार वाले दूसरे चाँद को नमस्कार वाले, इनका मकसद तो हल हो गया !! 
हम कहेंगे भारत में रहना होगा तो वन्देमातरम कहना होगा, कोई कहे न कहे क्या फर्क पड़ता है ! पर इनका तो मकसद हल हो गया, जो न कहेंगे वो अलग थलग पड़ जायेंगे , मकसद फिर हल हो गया !!
अब आगे चलो -पहले हम उन उनको आरक्षण देंगे !! कोई फर्क नही पड़ता, वो तो अटल जी ने दिया या फिर अन्य ने , पर मोदी के राज में एक हल्का सा इशारा होगा और कोर्ट संज्ञान लेगा , जाटों का आरक्षण छीन कर सब को न्याय देगा !! तब जाट जाट सारे एक होंगे तो दो मकसद नही, तीन मकसद एक साथ हल होंगे , पहला तो भूमि अधिग्रहण वाली किसान एकता टूट जायेगी , दूसरा जब जाट जाट एक होंगे तो बाकी सारी जातियां एक हो जायेगी जातिवाद बढ़ जाएगा और जाट अलग थलग पड़ जायेगे और फिर तीसरा गेम बड़ा खतरनाक होगा, जो अतीत में कांग्रेस सिखों के साथ खेल चुकी है ! भिंडरावाले को खालिस्तान के लिए उकसा कर फिर भारी दमन चक्कर चलाकर सिख नौ जवानों का कत्ले आम करते हुए सुरक्षा और शांति बहाल की गयी थी अतीत में , वो सारी सम्भावना अब बी.जे.पी .जाटों के साथ आजमा सकती है !! 
क्योंकि कुछ तत्व वादी लोग अब गांवों में भी जातीय जहर उगलने में लगे हुए हैं !! इसलिए किसानों सावधान हो जावो और मत भूलो की तुम धरती पुत्र किसान ही हो और हमेशा रहोगे !!
नोट - बैंड पार्टी और सच्चे भक्तगण इसे अपने ऊपर नहीं ले सच्चाई हमेशा कडवी होती है !!

Saturday, 14 February 2015

आपके बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए मोरिंगो सहजन



मोरींगो न्यूट्रामैट्रीक्स
MORINGO NUTRAMATRIX

Revolutionary Breakthroughs 300 NUTRIENTS OF MORINGO-ORGANICS Indias ancient tradition of ayurveda says the  Moringa oleifera prevent 300 diseases .

http://goo.gl/KIEVoj निम्न लिंक पर चटका लगा कर भी आप इसे पढ़ सकते है l
कैंसर, हृदय रोग, तपेदिक, गठिया, अस्थमा जैसे कष्टों से राहत और एक आसान उपाय उपलब्ध कराने की जरूरत को समझ कर मोरींगो आर्गेनीक्स आपके लिए 8 प्राकृतिक जड़ी बूटियों का एक अनूठा योग "मोरींगो न्यूट्रामैट्रीक्स" लाया है जो इस तरह की तकलीफों को दूर करने के लिए एक बड़ा विकल्प है। इस दुनियां में हमेशा हर वर्ग के व्यक्ति युवा, सुंदर, ऊर्जावान और सक्रिय बने रहना चाहते है। "मोरींगो न्यूट्रामैट्रीक्स" इसके लिए उत्तम आहार विकल्प है जो हवा, पानी, भोजन और दवाओं का हम सेवन करते है उनसे जो जहरीले रसायन (toxic chemical) बाहर आता है हमारा शरीर लगातार उनके हमले पर रहता है, इन विषाक्त पदार्थों को खत्म करने की बेहद जरूरत होती हैं। जिन्हें मोरींगो न्यूट्रामैट्रीक्स detoxification की प्रक्रिया से जल्दी समाप्त करता है और अपनी विशिष्टता (uniqueness) से हमारे शरीर को हमेशा शुद्ध करता रहता हैं।
मोरींगो न्यूट्रामैट्रीक्स में विटामिन, खनिज, alkaloids, अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंटsस होते है जो कि एक दैनिक आधार (Daily basis) पर हमारे शरीर के लिए अतिआवश्यक हैं। यह हमारे कोशिका झिल्लियों से विषाक्त अवशेषों को हटाने में एक शक्तिशाली detoxifier कि तरह मदद करता है और हमारे कोशिका झिल्ली को मुलायम, कोमल और प्रभावी संचार करता है। यह एक तनाव रिलीवर और प्रतिरक्षा प्रणाली रेगुलेटर भी साबित हुई है। शरीर के सिस्टम को सामान्य स्तर पर मोरींगो न्यूट्रामैट्रीक्स काम करने के लिए एक Aadaptogen (एक प्राकृतिक पदार्थ जो शरीर के तनाव को अनुकूल करने मे मदद करता है) के रूप में काम करता है।
मोरींगो न्यूट्रामैट्रीक्स नॉन-स्टेरायडल सूजन निवारक (anti-inflammatory) पूरक आहार (food supplement) के रूप में जाना जाता है। मोरींगो न्यूट्रामैट्रीक्स में पोलीसेकेराइड युक्त पदार्थ पाया जाता है, जो कि शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (immune system) को उद्दीप्त करके असामान्य कोशिकाओं पर हमला करता है।



मोरींगो न्यूट्रामैट्रीक्स में है यह सब Circle Chart Moringo

मोरींगो व मोरींगो न्यूट्रामैट्रीक्स से होने वाले लाभ कुछ इस प्रकार है जिसके उदहारण (Testimonial) अपने चारो तरफ भी बहुतायत से मिल जायेंगे।
1) प्रदर (Leucorrhoea) से होने वाली सूजन को कम और ठीक होने में मदद करता है।
2) गर्भाशय के संक्रमण और सूजन को हटाने में मदद करता है।
3) विभिन्न विश्लेषण (कारणों) और बीमारियों के कारण होने वाली अत्यधिक माहवारी रक्तस्राव को कम करने में मदद करता है। 4) Metrorrhagia (अनियमित माहवारी) से होने वाली तकलीफों को घटाता है और ठीक होने में मदद करता है।
5) यह योनि की मांसपेशियों को मजबूत और फिर से युवा जैसा होने में मदद भी करता है।
6) आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां तनाव और समय से पहले उम्र बढ़ने के संकेत पर अंकुश रखता है।
7) अंगों से तनाव कम कर देता है और शरीर के सभी प्रणालियों की टोनिंग करता है व उम्र दराज दिखने की गति को धीमा करता है।
8) कोशिकाओं की रक्षा के द्वारा भीतर से युवा जीवन शक्ति की भावना प्रस्फुटित कर यौवन की उमंगों को तरंगित करता है।
9) झुर्रियों को समय से पहले आने से रोकता है , बालों को असमय सफेद होने तथा बालों को झङने से रोकता है।
10) एक स्वस्थ चयापचय और मजबूत पाचन को बनाए रखने में मदद करता है।
11) प्राकृतिक तरीके से कायाकल्प प्रणाली का समर्थन करता है।
12) चिरयुवा (सदैव जवान) रहने में मदद करता है।
13) जिगर को शुद्ध और detoxify करता है। पाचन में सुधार और जिगर को पोषण देता है। किसी भी प्रकार की निर्मित अशुद्धियों और मुक्त कण (फ्री रेडिकल्स) से रक्त शुद्ध करता है।
14) जिगर को ठीक ढंग से काम और चयापचय को विनियमित (रेगुलेट) करने की शक्ति प्रदान करता है।
15) त्वचा, आंखों, बालों और शरीर के अन्य अंगों के लिए अच्छा है।

16) मोरींगो न्यूट्रामैट्रीक्स का इस्तेमाल मधुमेह, उच्च रक्तचाप, दिल के स्वास्थ्य रखरखाव, असामान्य वृद्धि, और अन्य पुरानी बीमारियों के लिए उपयोग किया जाता है।
17) मोरींगो न्यूट्रामैट्रीक्स अकेले 300 से अधीक स्वास्थ्य समस्यों से हमारी रक्षा करने में सहायक है।
18) यह एक प्रकृति का उपहार और स्वस्थ खाद्य (Wellness Food) या Multipurpose Super Food) के रूप में जाना जाता है। इसमें स्वास्थ्य को बढ़ाने के कई विशेषताएँ है, तथा उच्च रक्तचाप से ग्रस्त, जीवाणुरोधी, सूजन निवारक (anti-inflamatory), एंटी ऑक्सीडेंट, adaptogen, एनाल्जेसिक(Non Steroid Anti Inflammatory Drug), एंटी कंजेस्टिव और कैंसर को रोकने के कम्पाउन्ड (damnacanthal) शामिल हैं । यह सेलुलर गतिविधियों की प्रारंभिक बिंदु के सभी पोषक तत्वों की चयापचय (metabolisms) को बढ़ाता है।
19) एक शक्तिशाली स्वास्थ्य बढ़ाने का श्रोत साबित हुआ है।
20) यह कोशिकाओं को पुनर्जीवित (revitalise) और शरीर को फिर से युवा (rejuvenate) करता है।
21) ऊर्जा को उद्दीप्त और रोग प्रतिरोधक शक्ति (immune system) पुनर्स्थापित करता है।
22) तनाव से मुक्ति , दर्द से राहत और सूजन कम करता है।
23) रक्त को शुद्ध और कोशिकाओं के कार्य को नियंत्रित करता है।
24) एक प्रभावी एंटी ऑक्सीडेंट जो विषाक्त पदार्थों और प्रदूषण से बचाता है।
25) कैंसर के खतरे को कम कर देता है। ट्यूमर के विकास को रोकता है।
26)यह एंटी-बायोटिक बाधक दबाव और थकान द्वारा उत्पन्न वायरल और बैक्टीरियल तनाव के खिलाफ बन कर रक्षा करता है।
27) यह वायरल और बैक्टीरियल तनाव के खिलाफ कोशिकाओं की रक्षा करता है जो विरोधी जैविक (एंटी-बायोटिक) प्रतिरोधी बन गए हैं।
28) शरीर की स्वयम् चिकित्सा तंत्र (self healing mechanism ) को सुधारने में मदद करता है।
29) यह कोशिकाओं के लिए सम्पूर्ण भोजन है। जब हमारी कोशिकाएँ स्वस्थ रहती हैं तो ऊतक (tissues), अंग (organs) , शरीर का सिस्टम और पूरा शरीर भी स्वस्थ हो जाता है।
30) कोशिका झिल्ली के छिद्रों (pores) को खोल कर यह भोजन से उन सूक्ष्म पोषक तत्वों (micro-nutrients) को अवशोषित करने की प्रणाली में मदद और पाचन में भी सुधार करता है।
31) विटामिन बी 1 (thiamine), बी -2 (राइबोफ्लेविन), बी -3 (निकोटिनामाइड), बी -6 (pyridoxine), बी -9 (फोलिक एसिड), विटामिन सी, विटामिन डी, विटामिन ए और विटामिन ई सहित अन्य पोषक तत्वों का एक बड़ा श्रोत है। यह खनीज लवणों का भी एक उत्तम श्रोत है।
31) स्वाभाविक रूप से प्रोटीन और पोषक तत्वों से समृद्ध है।
32) इसमें शुद्ध १९ प्रोटीन है ।
अत्यंत उच्च क्लोरोफिल एंजाइम रक्त से विषाक्त पदार्थों (toxins) को दूर करने और प्रतिरक्षा प्रणाली (immune system) को बढ़ावा देने में मदद करता है।
33) शरीर में उपस्थित भारी धातुओं को दूर करने में मदद करता है।
34) इसमें ओमेगा 3, 6 और 9 शामिल है ।
35) उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जिनको एनीमिया है।


कोशिकाओं पर हमला करता है। मोरींगो न्यूट्रामैट्रीक्स हृदय, फेफड़े, जिगर और गुर्दे में असामान्य कोशिकाओं (abnormal cells) के उत्पत्ति को कम करता है और जीवन अवधि को बढ़ाने मे मदद करता है।
36) दांत के पुनर्खनिजीकरण (remineralisation) आहार के रूप में उपयोगी है।
37) विकिरण चिकित्सा (radiation therapy) के लिए बहुत उपयोगी है।
38) मांसपेशियों की कोशिकाओं के समुचित ऑक्सीजन प्रदान करने की प्रक्रिया (oxygenation) सुनिश्चित कर प्रतिरक्षा प्रणाली (immune system) का समर्थन करता है, और अभ्यास के दौरान वसा जलने (fat burn) की प्रक्रिया को बढ़ाने में मदद करता है ।
39) ऑक्सीडेटिव तनाव से कोशिकाओं, अंगों, और शरीर के ऊतकों की रक्षा करता है, यह कोशिकाओं के पुनर्जनन के लिए उत्तम है तथा उनकी जीवनाधार शक्ति को उद्दीप्त करता है।
40) यह एंटीऑक्सीडेंट में समृद्ध है तथा जिगर एवं गुर्दा प्रणाली की रक्षा कर उनको detoxify करता है।
41) यह उन लोगों के लिए उपयोगी है जिनको एलर्जी या फ़िर एलर्जी प्रतीक्रीयाएं (Reactions) होती हों।
42) यह प्रजनन क्षमता, उत्पादकता बढ़ाने में एवम् यौन ऊर्जा बढ़ाने में मदद करता है।
43) स्वाभाविक रूप से होने वाले नपुंसकता को दूर करने में मदद करता है।
44) शीघ्रपतन का इलाज करने में मदद करता है।
45) सेक्स ड्राइव को मजबूत और बेहतर बनाने में मदद करता है।
46) सेक्स थकान को कम करने में मदद करता है।
47) मानसिक तनाव और चिंता से हमेशा के लिए छुटकारा दिलाने में मदद करता है।



From Nature
Moringo nutramatrix is the ultimate nutrition to give your body exactly what it needs to thrive throughout the day and throughout your life .Made from natural ingredients Loaded with vitamins, minerals, antioxidants, anti-inflammatories & Phyto nutrients. It works synergistically to provide you with complete nutrition and optimal health.
Born from the need for high-quality and specially formulated health products, Moringo Organics caters to your desire for health and well-being. We combine traditional herbs with modern science to create breakthrough products for the benefit of mankind. Tradional Herbs + Modern Science
In Moringo Nutramatrix
Essential Vitamins      13
Amino acids                19
Trace Minerals             84
Anti-inflammatories    42
Anti-oxidants              52
Nutrients                     90

History
The perfect blend of two most powerful traditional herbs (Moringa Oleifera & Oregano Vulgare). Moringa oleifera, a multipurpose tree (Tree of life) native to the foothills of the Himalayas. The Moringa tree was highly valued by the Greeks, Romans and Egyptians as early as 2000 BC for its medicinal properties. The oral tradition of Ayurvedic medicine declared that Moringa oleifera can prevent more than 300 diseases .Oregano vulgare is a member of the mint family and native to the Mediterranean region The name oregano is derived from the Greek Oros Ganos, Which means "joy of the mountains". Hippocrates, the father of medicine, used Oregano as an antiseptic as well as a cure for stomach and respiratory ailments. Oregano is considered by most biblical authorities to be one of the plants referred to in the Bible as hyssop particularly in the Old Testament passages.
Moringa oleifera, tree as "nutritional dynamite, Moringa oleifera, also known as clarifier tree, horseradish tree and drumstick tree, has been used for centuries by people living in asia and many parts of Africa. Many refer to this tree as "nutritional dynamite," as it contains copious amounts of important nutrients like iron, calcium and Vitamin A. It also has hundreds of medicinal uses for both prevention and treatment.

Science

By formulating a combination of natural ingredients using a mixture of scientific research and our experience in the health products field, we have created unique product that are more inclusive and contain higher levels of therapeutic value. developed to provide multiple health benefits. From "Seed to Shelf," Moringo organics ensure purity, potency, safety, and availability in our herbal extracts by following standards and guidelines set forth by the WHO, CGMP, USDA and NSF .
Benefits
  • Nourishes Body’s Immune System
  • Helps the cell to nourish and help cleanse toxins out
  • Triggers Metabolism
  • High in antioxidant activity
  • Promotes Mental and emotional balance
  • Good for cardiac health and are known to boost healthy arteries and heart by enhancing blood circulation and preventing cholesterol buildup
  • Protects from nerve damage, restore, rebuild nerve tissue
  • Supports Normal Blood Glucose Levels


Supplement Facts
Serving Size: 6 Capsules
Servings per container: 120
Amount Per Serving %DV
Vitamin C (as ascorbic acid) 48 mg 80%
Vitamin B12 (Methylcobalamin) 3000 mcg 50000%
** Percent Daily Value not established
Other ingredients: Hydroxypropyl methylcellulose,
Magnesium stearate, Silicon dioxide
Proprietary blend 2112 mg **
Moringa Leaf Powder, Oregano Vulgare Standardized extract, Rosemary Standardized extract, Pomegranate
Peel Standardized extract, Shilajit Standardized extract,
Piper longum Standardized extract
MORINGO NUTRAMATRIX


Moringa oleifera Leaf powder
Antioxidant: The majority of the antioxidant research for Moringa is animal based.
Numerous animal models have been utilized to show significant antioxidant activity
in tissues including the eye [28], bladder [29], testes [30-31], brain [32-33], liver [34-37],
kidney [38], pancreas [39], and heart [40].
Anti-inflammatory: While not as well cited, there is some evidence in animal models
of Moringa’s anti-inflammatory activity [28, 41-42].
Oregano extract powder
Antioxidant: In a Pubmed search of animal and human studies of the antioxidant
capacity of oregano, one study was found that focused on the significant
hepatoprotective effects of oregano extract in rats due to its antioxidant capacity [43].
Anti-inflammatory: In a Pubmed search of animal and human studies of the
anti-inflammatory activity of oregano, no results were found.
Rosemary extract powder
Antioxidant: A Pubmed search of animal and human studies of the antioxidant
capacity of rosemary revealed no publications focusing on human trials. In animal
studies, however, rosemary was shown to have significant activity protective effects
in models using the kidney [44], liver [45], pancreas [46], and nervous system [47]
due to its antioxidant activity.
Anti-inflammatory: A Pubmed search of animal and human studies of the
anti-inflammatory capacity of rosemary revealed no publications focusing on
human trials. In animal studies, rosemary extracts where shown to be potent
anti-inflammatory agents with significant activity in numerous models of
inflammation [48-50].
It should be noted that many of these extracts contained the diterpenes carnosic
acids. With this in mind it may be warranted to utilize these compounds as
biomarkers in the rosmarinic acid extract validation.
Piperine
In the majority of the literature related to piperine, both in antioxidant and
anti-inflammatory searches, the focus relied on piperine’s ability to attenuate
known anti-inflammatories such as curcumin.
MORINGO NUTRAMATRIX INGREDIENT FACTS
organics
Antioxidant: A Pubmed search of animal and human studies of the antioxidant
capacity of piperine revealed no publications focusing on human trials. In animal
studies, however, piperine was shown to significantly reduce oxidative stress in
models of arthritis [51] and gastric inflammation [52].
Anti-inflammatory: A Pubmed search of animal and human studies of the
anti-inflammatory capacity of piperine revealed no publications focusing on human
trials. In animal studies, however, piperine was shown to significantly reduce
inflammation in models of arthritis [51], cardio-metabolic disease [53], and
Parkinson’s [54].
Pomegranate extract powder
Antioxidant: A Pubmed search of animal and human studies of the antioxidant
capacity of pomegranate extract revealed no publications focusing on human
trials. In animal studies, however, pomegranate extract was shown to significantly
reduce oxidative stress in models of neurotoxicity [55-56], bone marrow changes [57],
hepatotoxicity [58], ototoxicity [59-60], and nephrotoxicity [61].
Anti-inflammatory: A Pubmed search of animal and human studies of the
anti-inflammatory capacity of pomegranate extract revealed no publications
focusing on human trials. In animal studies, however, polyphenol rich pomegranate
extracts were shown to significantly reduce inflammation in animal models of GI
inflammation [62], and cardio-metabolic inflammation [63].
Shilajit Extract powder
Antioxidant: In a search for human and animal studies focusing on Shilajit extract
and antioxidant capacity, no articles where found for support
Anti-inflammatory: In a search for human and animal studies focusing on Shilajit
extract and anti-inflammatory capacity, no articles where found for support.
Vitamin B12 Methylcobalamin
Antioxidant: In a search for human and animal studies focusing on
methylcobalamin and antioxidant capacity, a meta-analysis of methylcobalamin
and its use in diabetic neuropathy with a co-antioxidant alpha-lipoic acid, was
found. The meta-analysis points to the neuroprotective effect of the two
Supplements via reduction of oxidative stress [64]. An animal model of nerve injury
with subsequent healing times and functional restoration in rodents had similar results
of methylcobalamin’s antioxidant capacity and oxidative stress modulating
capacities [65].
organics
Anti-inflammatory: A search for human and animal studies focusing on
methylcobalamin and anti-inflammatory capacity found one animal article
focusing on anti-inflammatory capabilities of B12 after nerve injury and during
rehabilitation. The study’s findings showed that Methylcobalamin alone was able to
increase the speed of recovery after nerve transfer in rats [66]. The anti-inflammatory
activity is most likely linked to methylcobalamin’s role in decreasing oxidative stress
in nerve tissue.
Vitamin C ascorbic acid
Antioxidant: In a search for human and animal studies focusing on vitamin C and
antioxidant capacity, 29,711 publications were found [67]. This search proves that
vitamin C has had a long standing relationship with redox chemistry in the body. In
a recent pilot study of hemodialysis patients, those who underwent vitamin C
therapy showed marked improvements in their antioxidant status [68]. In a second
human trial looking at exercise and lipid profile changes, the authors’ findings
showed a significant reduction in ROS production with exercise paired with
vitamin C intake [69]. Lastly, in a newer animal study, vitamin C was shown to
significantly alter acute stress responses, which in turn diminished alterations in
endocrine hormones, specifically cortisol and testosterone, both of which can be
altered in stress reactions [70]
Anti-inflammatory: A search was done for human and animal studies focusing on
vitamin C and anti-inflammatory capacity. No human or animal study was
performed that was not a mix of vitamin C with other ingredients such as herbal
extracts, pharmaceuticals such as diclofenac, and antioxidant nutrients like zinc
and vitamin A.