#पोपा_बाई_का_राज -- हर जगह शराब ठेकों के रात्रि 8 बजे के बाद के वितरण की मनाई की हर ठेकेदार द्वारा जमकर धज्जिया उड़ाई जाती है और दिखावे के बंद के पश्चात भी वहा से शराब की आपूर्ति के लिए अन्य रास्ते भी अपनाये जाते है जिनका पुलिस व अन्य प्रशासन की जानकारी में होते हुए भी शायद मासिक बंधी बंधे होने के कारण कार्येवाही नहीं की जाती है !!!
यही हाल हेलमेट की अनिवार्यता के 21 दिन बीतने पर भी हेलमेट नहीं पहनने वाले किसी के खिलाफ भी कार्यवाही न होना और सरकार के जन सुरक्षा के कानून की पालना नहीं करवाना असमंजस व "पोपा बाई का राज" वाली बात ही हो सकती है !!!!
यही हाल हेलमेट की अनिवार्यता के 21 दिन बीतने पर भी हेलमेट नहीं पहनने वाले किसी के खिलाफ भी कार्यवाही न होना और सरकार के जन सुरक्षा के कानून की पालना नहीं करवाना असमंजस व "पोपा बाई का राज" वाली बात ही हो सकती है !!!!
No comments:
Post a Comment
विषयगत टिपण्णी करने पर आपका बहुत बहुत आभार साधुवाद l
भवर सिंह राठौड