Thursday 12 February 2015

आरोग्यं पथरी का श्रेष्ट ईलाज

प्रस्तुत है आरोग्यं में पथरी का श्रेष्ट ईलाज  :-
गुर्दे की पथरी का विभिन्न औषधियों से उपचार:

1.कुल्थी की दाल :-
 250 ग्राम कुल्थी की दाल को साफ करके रात को 3 लीटर पानी में भिगो दें। सुबह फुली हुई कुल्थी को उसी पानी के साथ धीमी आग पर लगभग 4 घंटे तक पकाएं और जब 1 लीटर पानी रह जाए तो उतारकर इसमें 50 ग्राम देशी घी, सेंधा नमक, काली मिर्च, जीरा व हल्दी का छोंका लगाएं। यह भोजन के बाद सेवन करने से गुर्दे की पथरी गलकर निकल जाती है।
2. लहसुन:
लहसुन की पोथी के साथ 2 ग्राम जवाखार पीसकर रोगी को सुबह-शाम देने से गुर्दे की पथरी बाहर निकल जाती है।
3. पपीता:
6 ग्राम पपीते की जड़ को पीसकर 50 मिलीलीटर पानी में मिलाकर 21 दिन तक सुबह-शाम पीने से पथरी गल जाती है।
4. नींबूओ की शिकंजी बना कर पिने से भी काफी आराम मिलता है

No comments:

Post a Comment

विषयगत टिपण्णी करने पर आपका बहुत बहुत आभार साधुवाद l
भवर सिंह राठौड